उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नारी निकेतन से भागी नाबालिग बरामद, अज्ञात ने किया दुष्कर्म - Police station Nehru Colony in-charge Dilbar Singh Negi

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत 24 जुलाई को बालिका निकेतन से गुमशुदा नाबालिग बालिका को देहरादून रेलवे स्टेशन से रविवार को सकुशल बरामद कर लिया गया.

Dehradun
नारी निकेतन से गुमशुदा नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया बरामद

By

Published : Jul 26, 2020, 10:19 PM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत 24 जुलाई को बालिका निकेतन से गुमशुदा नाबालिग बालिका को देहरादून रेलवे स्टेशन से रविवार को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसी बीच 24 जुलाई की रात में हर्रावाला रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात लड़के द्वारा नाबालिग बालिका के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए गए. बालिका के बयानों के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि 24 जुलाई को बालिका निकेतन केदारपुरम अधीक्षक बीना डबराल ने शिकायत दर्ज कराई कि बालिका निकेतन से एक बालिका बिना बताए सुबह 10 बजे कहीं चली गई. बीना डबराल की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस बालिका की तलाश में जुट गई. पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के फोटो पंपलेट बनवा कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के जनपदों में लगवाए गए.

पढ़े-सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध

इसके अलावा बालिका की गुमशुदगी के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार किया गया. वहीं, पुलिस टीम द्वारा जब बालिका के बालिका निकेतन से निकलने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों को ट्रैक किया गया, तो बालिका का रेलवे ट्रैक की तरफ जाने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने आसपास के मुखबिर की सूचना पर आज गुमशुदा बालिका को देहरादून रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है.

पढ़े-कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि नाबालिग बालिका अपनी मर्जी से मौका देखकर नारी निकेतन से भाग गई थी और वह दिल्ली अपने माता पिता के पास जाना चाहती थी, लेकिन पैसे ना होने के कारण वह आस-पास छुपी रही. इसी दौरान 24 जुलाई की रात में हर्रावाला रेलवे स्टेशन के पास एक लड़के द्वारा नाबालिग बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए. नाबालिग बालिका के बयान के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details