देहरादून: कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में मैथ्स टेस्ट में फेल होने के कारण 23 सितंबर को डर से भागे 13 वर्षीय नाबालिग बालक को थाना डालनवाला पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से सकुशल हरकी पौड़ी से बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
बता दें 24 सितंबर को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई की थी कि उनका 13 साल का बेटा ट्यूशन से घर वापस नहीं आया. ट्यूशन में जाकर उसके बारे में जानकारी जुटाई गई, जहां पता चला कि वह मैथ्स टेस्ट में फेल (minor ran away from home due to failure in maths) हो गया था. जिसके बाद नाबालिग को ढूंढने के काफी प्रयास किये, लेकिन उसका पता नहीं चला.
पढे़ं-Ankita Bhandari case: वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने खोली पुलकित आर्य की पोल, देता था गंदे ऑफर
नाबालिग के गुमशुदा होने और बालक के अपहरण होने की सम्भावना के मद्देनजर मुकदमा पंजीकृत किया गया. गुमशुदा बालक की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि गठित टीम ने जनपद देहरादून और निकटवर्ती जनपदों व राज्यों में गुमशुदा बालक की बरामदगी के प्रयास करते हुए उन्हें गुमशुदा बालक के हुलिए के बारे में बताया.
पढे़ं-Ankita Murder Case: सीएम धामी बोले- हर महीने होगी उत्तराखंड के होटल रिजॉर्ट और होमस्टे की जांच
साथ ही गुमशुदा बालक के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक किए. जिसमें गुमशुदा बालक पैदल-पैदल चलकर हरिद्वार बाईपास रोड की तरफ जाने की जानकारी मिली. इस सम्बंध में हरिद्वार बाईपास रोड पर करीब 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गयी. जिसमें गुमशुदा बालक का जनपद हरिद्वार की तरफ जाना पता चला. जिस टीम हरिद्वार रवाना की गई. पुलिस टीम ने गुमशुदा बालक की तलाश में जनपद हरिद्वार में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. जिसके बाद आज गुमशुदा बालक को हरकी पैड़ी से सकुशल बरामद किया गया.