उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्राफा लूटकांड मामले में खुलासे के करीब पहुंची दून पुलिस ! - देहरादून की खबरें

राजधानी देहरादून में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट मामले में दून पुलिस जल्द ही अपराधियों पर शिकंजा कसने जा रही है. पुलिस ने हर एंगल से मामले की छानबीन की है. बताया जा रहा है कि दून पुलिस मामले के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है.

देहरादून
लूटकांड खुलासे के करीब पहुंची दून पुलिस

By

Published : Sep 25, 2020, 8:33 AM IST

देहरादून: सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लाखों के हुए लूटकांड मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंचती जा रही है. ऐसे में किसी भी वक्त वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ सकते हैं. वहीं, घटना को लेकर पुलिस टीम पीड़ित ज्वैलर्स से जुड़े अन्य कई लोगों से अलग-अलग एंगल से पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं पीड़ित सर्राफा व्यापारी जिन कारोबारियों से सोना चांदी खरीदता था, उन लोगों से भी पुलिस ने गहनता से पूछताछ की. ताकि सभी तरह के पहलुओं की जांच पड़ताल कर लूटकांड की वास्तविक सामने आ सके.

शोरूम में लगे सीसीटीवी खंगाले गए

लूट की इस घटना के वर्कआउट को लेकर कार्रवाई में जुटी 8 टीमें अलग-अलग एंगल पर काम कर रही हैं. पुलिस अहम सुराग एकत्र कर कड़ियों को जोड़ने में लगी है. ऐसे में पुलिस जांच टीम ने पीड़ित सर्राफा व्यापारी की तीनों ज्वैलरी शोरूम में लगे सीसीटीवी के पिछले 10 दिन के दरम्यान आने जाने वालों के फुटेज खंगाले. पुलिस सीसीटीवी फुटेज में इस बात की तलाश कर रही है कि बीते 10 दिनों में कौन-कौन पुराने और नए परिचित लोग सर्राफा व्यापारी के पास आए और उनमें से कौन लोग हैं जो बार-बार उनके शोरूम में आते रहे.

ये भी पढ़ें:देहरादून: सर्राफा व्यापारी को गोली मार बदमाशों ने लूटा ज्वेलरी से भरा बैग

सर्राफा व्यापारी को माल बेचने वालों से पूछताछ

पुलिस लूटकांड केस के वर्कआउट को लेकर इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि पीड़ित सर्राफा व्यापारी जिस एकमात्र कारोबारी से अपने तीन ज्वैलरी शोरूम के लिए सोना, चांदी व अन्य ज्वैलरी का कच्चा माल खरीदता था कहीं, वहां से लूटकांड के तार जुड़े तो नहीं हैं. इसी आशंका को लेकर कच्चा माल बेचने वाले व्यापारी से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है.

अनलॉक में सक्रिय हुए अपराधियों पर शिकंजा कसना बड़ी चुनौती

बहरहाल, पुलिस इस लूटकांड वर्कआउट को लेकर कई अहम सुराग जुटा चुकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती यह भी है कि अनलॉक के दौर में कौन सा अपराधी गैंग एकाएक खुलेआम शहर में घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details