उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी, तीन लोग को किया गिरफ्तार - तीन लोग को किया गिरफ्तार

पुलिस को काफी दिनों से स्पा सेंटरों के खिलाफ शिकायते मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी.

spa center dehradun
spa center dehradun

By

Published : Mar 4, 2021, 8:15 PM IST

देहरादून: राजपुर रोड पर स्थित स्पा सेंटरों में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान तीन स्पा सेंटरों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की गई. पुलिस ने तीनों स्पा सेटरों के संचालकों को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्पा सेंटर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए थे. जिस क्रम में शुक्रवार को राजपुर थाना पुलिस ने कई स्पा सेंटरों छापेमारी की. इस दौरान देखने में आया की तीन स्पा सेंटरों में गाइड लाइन का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा था.

पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने दा साईं स्पा पेसेफिक हिल्स के संचालक संजीव चौधरी, दून वैली स्पा सेंटर के संचालक शुभम कश्यप और सेवन सीज स्पा सेंटर के संचालक अहमद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. राजपुर थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया की स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ कुछ शिकायतें मिल रही थी, जिसके आधार पर वहां चेकिंग की और नियम अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details