मसूरी/ऋषिकेशःहरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस शराब कांड के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. इसी कड़ी में मसूरी में पुलिस ने मैगी प्वाइंट में छापेमारी (Police raid in Maggi Point Mussoorie) की और शराब परोसने पर दुकान स्वामी का चालान किया गया. साथ ही शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. उधर, ऋषिकेश में परचून की दुकान पर शराब की बिक्री पर स्थानीय लोग भड़क गए.
दरअसल, मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह (Mussoorie Kotwal Digpal Singh) के नेतृत्व में देर रात को पुलिस ने मसूरी देहरादून रोड (Mussoorie Dehradun Road) पर स्थित मैगी प्वाइंट (Mussoorie Maggi Point) पर छापेमारी की गई. जहां पर खुले आम लोगों को शराब परोसी जा रही थी. जिस पर कोतवाल ने कार्रवाई करते हुए मैगी प्वाइंट स्वामियों के चालान किए. साथ ही शराब पीने वालों की भी चालानी कार्रवाई की गई है.
मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. साथ ही लोग आपस में लोग लड़ रहे हैं. बीते दिनों भी चाकूबाजी का मामला सामने आया था. इन सब घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है. मैगी प्वाइंट स्वामियों पर कार्रवाई करते हुए हिदायत दी गई है कि अगर उन्होंने दोबारा शराब पिलाई तो उन पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम'
ऋषिकेश परचून की दुकान में शराब बेचने पर बवालःएम्स पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर गली नंबर 25 में परचून की दुकान पर शराब बिक्री (Rishikesh grocery shop liquor sell) के खिलाफ स्थानीय लोग भड़क गए. लोगों ने दुकान पर हंगामा करते हुए दुकानदार को खूब खरी-खोटी सुनाई. शराब की अवैध बिक्री बंद करने के लिए दबाव बनाया. साथ ही दुकान खाली कराने के लिए दुकान मालिक को भी चेतावनी दी.