उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी मैगी प्वाइंट पर पुलिस की छापेमारी, ऋषिकेश में परचून की दुकान पर शराब बेचे जाने पर हुआ बवाल - मसूरी में पुलिस की कार्रवाई

हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत (Haridwar Poisonous liquor) हो गई है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ ऋषिकेश में देखने को मिला. जहां एक परचून दुकानदार शराब बेच रहा था. इसके अलावा मसूरी मैगी प्वॉइंट में भी रात को शराब पिलाई जा रही थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Etv Bharat
परचून दुकानदार के शराब बेचने पर बवाल

By

Published : Sep 11, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 4:34 PM IST

मसूरी/ऋषिकेशःहरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस शराब कांड के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. इसी कड़ी में मसूरी में पुलिस ने मैगी प्वाइंट में छापेमारी (Police raid in Maggi Point Mussoorie) की और शराब परोसने पर दुकान स्वामी का चालान किया गया. साथ ही शराब पीने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. उधर, ऋषिकेश में परचून की दुकान पर शराब की बिक्री पर स्थानीय लोग भड़क गए.

दरअसल, मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह (Mussoorie Kotwal Digpal Singh) के नेतृत्व में देर रात को पुलिस ने मसूरी देहरादून रोड (Mussoorie Dehradun Road) पर स्थित मैगी प्वाइंट (Mussoorie Maggi Point) पर छापेमारी की गई. जहां पर खुले आम लोगों को शराब परोसी जा रही थी. जिस पर कोतवाल ने कार्रवाई करते हुए मैगी प्वाइंट स्वामियों के चालान किए. साथ ही शराब पीने वालों की भी चालानी कार्रवाई की गई है.

मसूरी मैगी प्वाइंट पर पुलिस की छापेमारी.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. साथ ही लोग आपस में लोग लड़ रहे हैं. बीते दिनों भी चाकूबाजी का मामला सामने आया था. इन सब घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है. मैगी प्वाइंट स्वामियों पर कार्रवाई करते हुए हिदायत दी गई है कि अगर उन्होंने दोबारा शराब पिलाई तो उन पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांड में आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ग्राम प्रधान बनाने के लिए पिलाया था 'मौत का जाम'

ऋषिकेश परचून की दुकान में शराब बेचने पर बवालःएम्स पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर गली नंबर 25 में परचून की दुकान पर शराब बिक्री (Rishikesh grocery shop liquor sell) के खिलाफ स्थानीय लोग भड़क गए. लोगों ने दुकान पर हंगामा करते हुए दुकानदार को खूब खरी-खोटी सुनाई. शराब की अवैध बिक्री बंद करने के लिए दबाव बनाया. साथ ही दुकान खाली कराने के लिए दुकान मालिक को भी चेतावनी दी.

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, शिवाजी नगर गली नंबर 25 में कई महीनों से कमल अधिकारी नाम का व्यक्ति परचून की दुकान की आड़ में शराब की अवैध बिक्री कर रहा है. जिसे कई बार शराब की बिक्री नहीं करने के बाबत कहा गया, लेकिन दुकानदार ने स्थानीय लोगों की चेतावनी को अनसुना कर दिया. आखिरकार गली के लोगों का गुस्सा दुकानदार के खिलाफ फूट पड़ा. लोगों ने दुकान के बाहर जमकर हंगामा करते हुए दुकानदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

मामला जंगल में लगी आग की तरह फैला तो मौके पर पार्षद जयेश राणा (Councilor Jayesh Rana) भी पहुंचे. उन्होंने दुकान मालिक को मौके पर बुलाया. शराब बिक्री की जानकारी देते हुए दुकान खाली कराने के लिए कहा. इस दौरान शराब की अवैध बिक्री करने वाला दुकानदार लोगों की भीड़ के आगे भी बहस करता हुआ नजर आया. कहने लगा दुकान खाली कराने से क्या होगा? यह धंधा तो बेरोकटोक चलता रहेगा. फर्क सिर्फ इतना होगा कि यहां नहीं तो कहीं और चलेगा.

दुकानदार के इस जवाब को सुनकर लोग हैरत में पड़ गए कि आखिरकार अवैध शराब की बिक्री के लिए दुकानदार को किसका संरक्षण प्राप्त है. काफी देर तक चले इस हंगामे के बीच दुकान मालिक ने दुकान खाली कराने के लिए एक दिन का समय मांगा. लोगों ने चेतावनी दी है यदि दुकान खाली नहीं कराई गई तो स्थानीय लोग मिलकर कोतवाली पुलिस से शिकायत करेंगे.

वहीं, गली नंबर 25 के निवासियों ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री होने से दिन ढलते ही गली में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. गली में तमाम जवान बहू बेटियां हैं. जिनका निकलना गली में दूभर हो गया है. क्षेत्रीय पार्षद जयेश राणा ने बताया कि दुकान मालिक को दुकानदार से दुकान खाली कराने के लिए कहा गया है. यदि दुकान खाली नहीं कराई जाती तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 11, 2022, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details