उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: गरीब के लिए अन्नदाता बनी पुलिस, दे रही तीन हफ्तों का राशन - रायवाला पुलिस ऋषिकेश

लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार भूखे लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था में जुटी हुई है. इसी क्रम में रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार के पास भोजन नहीं है. तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गरीब परिवार के लिए तीन सप्ताह का भोजन उपलब्ध करवाया.

police providing ration
अन्नदाता बनी पुलिस

By

Published : Mar 28, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 12:36 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस इन दिनों लगातार भूखे लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था में जुटी हुई है. बात करें रायवाला पुलिस की तो, पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार के पास खाने के लिए भोजन नहीं है. तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गरीब परिवार को तीन सप्ताह का भोजन उपलब्ध करवाया.

गरीब के लिए अन्नदाता बनी पुलिस.

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन की सबसे बड़ी मार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों पर पड़ रही है. दिन में काम करने के बाद कमाई कर अपने परिवार के लिए खाना लाने वाले मजदूर अब भूखे रहने को मजबूर हैं. वहीं छिद्दरवाला निवासी दीपक कुमार द्वारा थाने पर फोन कर बताया गया कि उसका परिवार काफी गरीब है. उसकी पत्नी प्रेगनेंट है और पिता देख नहीं पाते हैं. उसने बताया कि उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है. थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी द्वारा व्यक्ति दीपक कुमार की गंभीर समस्याओं को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने लिए भेजा गया.

पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहने वाले रामझूला और लक्ष्मणझूला पुल भी सुनसान

प्रेम सिंह नेगी दीपक के घर गए और उसके परिवार को आगामी 21 दिनों तक के लिए पर्याप्त भोजन और आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई, ताकि दीपक के परिजनों को खाने-पीने की कोई समस्या न हो.

Last Updated : Mar 28, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details