उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिसमस पर दून में नहीं लगेगा जाम, पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान - ट्रैफिक प्लान

क्रिसमस पर देहरादून शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान के साथ ही पार्किंग स्थानों को चिन्हित किया है. इस दौरान शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा, ताकि आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

traffic
traffic

By

Published : Dec 24, 2022, 12:51 PM IST

देहरादून: क्रिसमस पर दून वासियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. ताकि क्रिसमस के मौके पर शहर में किसी भी तरह का जाम न लगे. देहरादून शहर में सोशल मीडिया ट्रेंड्स, इवेंट मैनजमेंट कंपनियों की जानकारी के आधार पर 25 दिसंबर का ट्रैफ़िक प्लान किया गया है.

पुलिस का कहना है कि क्रिसमस पर बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक भी देहरादून पहुंचते हैं. वहीं, वीकेंड की वजह से क्रिसमस पर ज्यादा भीड़-भाड़ रहने की संभावना है. इसी को देखते हुए शहर में पार्किग का स्थान निर्धारित किया गया है. वहीं ट्रैफिक प्लान भी बनाया गया है, ताकि बाजार खरीदारी करने के दौरान लोगों को ज्यादा मुश्किलें न उठानी पड़ें.

एसपी ट्रैफिक ने यातायात और सीपीयू पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक करके पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तैयार योजना के तहत कार्रवाई किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. खरीदारी और क्रिसमस मनाने के लिए आने और जाने वाले सभी वाहन चालक आपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करेंगे. घंटाघर क्षेत्र अंतर्गत वाहन चालकों के लिए पार्किंग राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स घंटाघर, जीटीएम पार्किंग, परेड ग्राउंड, घंटाघर के पास स्मार्ट सिटी की पार्किंग, एसएसपी ऑफिस पार्किंग और रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग होगी.

राजपुर रोड क्षेत्र अंतर्गत पार्किंग सभी कॉम्पलेक्स और मॉल की पार्किंग और सड़क किनारे स्मार्ट सिटी पार्किंग होगी. यातायात सुचारू एवं सुव्यवस्थित किए जाने के लिए यातायात पुलिस टीम तैनात की गई है, जिसमें 05 क्रेन मोबाइल (No Parking जोन में खड़े करने वाले वाहनों के खिलाफ टोइंग की कार्रवाई के लिए) तैनात किए गए हैं.

इससे अलावा एक क्लेंप मोबाइल राजपुर रोड और घंटाघर क्षेत्र में तैनात रहेगी. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. वहीं छह हॉक मोबाइल टीम भ्रमणशील रहेंगी और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी और कार्रवाई की जाएगी. अलग अलग समय पर दबाव वाले क्षेत्रों की पहचान की गयी है. यातायात योजना के आधार पर इस बार भी शिफ़्टिंग ड्यूटी लगाई जाएगी. देहरादून शहर के जिन मॉल, कॉम्प्लेक्स, होटल और धर्मशालाओं आदि में पार्किंग की सुविधा है उन सभी के स्वामी और प्रबंधक अपने यहां मौजूद वाहन पार्किंग क्षमता के अनुरूप वाहनों को पार्क करवायेंगे.

क्रिसमस पर्व पर जिन होटल आदि के प्रबंधन द्वारा अपने यहां डीजे और म्यूजिक सिस्टम का कार्यक्रम रखा जाना है, वह अनुमति लेकर ही कार्यक्रम करेंगे. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि पिछले 15 दिनों से यातायात पुलिस द्वारा अलग अलग शॉपिंग मॉल, होटल, इवेंट मैनेजरों आदि से बातचीत कर और सरकारी कार्यालयों में परमिशन के लिए किए गए आवेदन, एलआईयू विभाग द्वारा गोपनीय सूचनाएं, सोशल मीडिया के ट्रेंड्ज़ आदि का विश्लेषण कर एक अच्छा यातायात प्लान तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details