देहरादून: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव महाकुंभ आयोजन के दृष्टिगत हरिद्वार गंगा घाटों में आगामी 12,13 ,14 अप्रैल के शाही स्नान को लेकर भव्य सुरक्षा व्यवस्था सहित देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु यात्रियों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. इतना ही नहीं 8 अप्रैल की शाम से 15 अप्रैल 2021 तक हरिद्वार क्षेत्र में बाहरी इलाकों से आने वाले वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए गए हैं. यानी हरिद्वार होकर देहरादून, हिमाचल, पंजाब या अन्य जगह पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले मालवाहक व अन्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.
इस प्रकार रहेगा ट्रैफिक वाहनों के आवाजाही प्लान और पार्किंग स्थल
1-स्नान पर्व पर पंजाब, हरियाणा व सहारनपुर से आने जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.
- आने का मार्ग- सहारनपुर- इमलीखेड़ा- धनोरी- पीपल तिराहा- सलेमपुर तिराहा -सिडकुल मार्ग -किर्बी चौक- चिन्मय कॉलेज- पीट बाजार पार्किंग/ धीरवाली पार्किंग.
- जाने का मार्ग: शिवालिक नगर -सलेमपुर तिराहा -बी0 एच0 ई0 एल0 तिराहा -रुड़की बाईपास /रुड़की शहर.
2- स्नान पर्व पर नजीबाबाद-कोटद्वार नैनीताल की ओर से आने वाले जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.
- आने का मार्ग: नजीबाबाद/कोटद्वार /नैनीताल कांगड़ी- 4.2 किलोमीटर-गौरीशंकर /नीलधारा पार्किंग.
- जाने का मार्ग: गौरीशंकर/नीलधारा पार्किंग -हनुमान मंदिर रैंप-चंडी चौक- नजीबाबाद.
3- स्नान पर्व पर दिल्ली- मेरठ -मुजफ्फरनगर की ओर से आने जाने वालों वाहनों की पार्किंग व्यवस्था.
- हल्के वाहनों के आने का मार्ग: दिल्ली- मेरठ- फलौदा पुरकाजी- लक्सर- जगजीतपुर- शनि देव मंदिर चौक- दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग.
- बड़े वाहनों के आने का मार्ग: दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर- मंगलोर -नगला इमारती- लेंढोरा -लक्सर- जगजीतपुर- दक्ष पार्किंग /जगजीतपुर पार्किंग.
- जाने का मार्ग :दक्ष पार्किंग- सिंहद्वार- राष्ट्रीय राजमार्ग 334- CORE कॉलेज -रुड़की बायपास/ रुड़की शहर.