उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून IMA में आज होगी पासिंग आउट परेड, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - उत्तराखंड समाचार

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस बीते दो हफ्तों से आईएमए के आसपास के इलाकों में वेरिफिकेशन कर रही है. साथ ही शहर के सभी होटल, स्टेशन, बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बारीकी से चेकिंग अभियान चला रही है.

देहरादून IMA में पासिंग आउट परेड.

By

Published : Jun 7, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 12:09 AM IST

देहरादूनःभारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आज पासिंग आउट परेड आयोजित होगी. इस परेड में कई जांबाज युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना के हिस्सा बनेंगे. परेड के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने अपने सभी सूचना नेटवर्क एक्टिव कर दिए हैं. शहर भर में 12 एंट्री प्वाइंट भी बनाए गए हैं. जहां से सभी गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. जिससे परेड के दौरान कोई चूक न हो.

देहरादून IMA में कल होगा पासिंग आउट परेड.


बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड के दौरान कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस बीते दो हफ्तों से आईएमए के आसपास के इलाकों में वेरिफिकेशन कर रही है. साथ ही शहर के सभी होटल, स्टेशन, बस स्टैंड समेत सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बारीकी से चेकिंग अभियान चला रही है. कोई भी आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए पुलिस ने अपने सभी सूचना तंत्र को एक्टिव पर रखा है. जिससे कोई भी सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई कर सके.

ये भी पढ़ेंःयमुनोत्री धाम में दान को लेकर पुरोहितों की मनमानी, SDM ने दिए जांच के आदेश

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएमए परेड के मद्देनजर आईएमए के आसपास वेरिफिकेशन अभियान बीते दो हफ्तों से चल रहा है. इसके अतिरिक्त आईएमए परिसर के आसपास कॉम्बिंग ऑपरेशन भी कराया जा रहा है. शहर में बेरियर लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए शहर में 12 प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पर बीते एक हफ्ते से 24 घंटे चेकिंग अभियान जारी है. साथ ही कहा कि 8 जून को आईएमए परेड के दौरान यातायात डाइवर्जन के लिए अतिरिक्त फोर्स तैयार की गई है. जहां पर ट्रैफिक के अलावा अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी.

Last Updated : Jun 8, 2019, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details