देहरादून:अनलॉक-2 में जिला प्रशासन द्वारा जनता को छूट दी गई है, जिसके चलते अब बाज़ारों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. वहीं देहरादून के हनुमान चौक, पलटन बाजार, झंडा बाजार और मोती बाजार से सोशल डिस्टेसिंग की शिकायतें आने पर सोमवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में सीओ सिटी और कोतवाली नगर ने बाजारों में विशेष अभियान चलाया.
दरअसल, डीआईजी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनज़र जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निर्देशित किया है, जिसके अंतर्गत संपूर्ण वाहन हनुमान चौक से होते हुए भंडारी चौक से बाहर निकलेंगे और मोती बाजार तिराहे, पीपल मंडी तिराहा व दरबार साहिब के सामने परमानेंट बैरिकेडिंग कर चार पहिया वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है, इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल के सहयोग से यह निर्णय लिया गया है कि बाजार में व्यापारियों व उनके कर्मचारियों के वाहन खड़े नहीं होंगे केवल ग्राहकों के वाहन ही बाजार में खड़े होंगे.