प्रदेश में 1,443 के पार हुई कोरोना संक्रमितों पुलिस कर्मियों की संख्या - देहरादून हिंदी समाचार
सार्वजनिक और अतिसंवेदनशील स्थानों पर रोजाना ड्यूटी देने वाले पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. हालांकि, प्रशासन पुलिस कर्मियों की लगातार कोरोना की जांच करवा रहा है.
पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा कोरोना
By
Published : Oct 13, 2020, 10:44 AM IST
|
Updated : Oct 13, 2020, 11:36 AM IST
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग के पुलिस कर्मी लगातार कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. राज्यभर में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 1,443 के पार हो गई हैं. हालांकि चिकित्सकीय उपचार के बाद 1,131 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी पर भी लौट चुके हैं. लेकिन अतिसंवेदनशील और सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन ड्यूटी देने की वजह पुलिस कर्मी, कोरोना महामारी की चपेट में आते जा रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा कोरोना
दरअसल, अबतक पुलिस महकमे में 1,190 कॉन्स्टेबल कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 235 सब-इंस्पेक्टर रैंक के कर्मी, कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक 15 एडिशनल सर्कल ऑफिसर भी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, SP रैंक से ऊपर के अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
वहीं, विभाग में टेस्टिंग की प्रक्रिया लगातार जारी है. प्रदेशभर में अभी तक 13,207 पुलिस कर्मियों की कोरोना की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में अनलॉक के दौरान अति संवेदनशील और सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 5,667 पुलिस कर्मियों को अब तक एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया जा चुका है. जबकि समयावधि पूरा कर 5,387 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.
प्रदेश भर में जिलेवार कोरोना ग्रसित पुलिसकर्मियों की सूची...
वहीं, उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण वर्तमान में प्रदेश भर में 193 कंटेनमेंट जोन घोषित हुए हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार में हैं, जो कि 102 हैं.