देहरादून:कोरोना वायरस से जूझते देश भर कई राज्यों में लॉक डाउन की स्थित पैदा हो गई है. केंद्र सरकार की ओर से हर वो कदम उठाए जा रहे है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. इसी के मद्देनजर अब राज्य में कर्फ्यू जैसा माहौल है. वहीं, 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश के बाद लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, प्रदेश में लॉक डाउन के मद्देनजर राजधानी देहरादून में आज काफी सख्ती देखने को मिली है. इस दौरान सीओ सिटी शेखर जुयाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. सीओ सिटी शेखर जुयाल ने बताया की सरकार के आदेशों का पालन करते हुए 10 बजे तक शहर की सभी दुकानें बंद हो गई हैं.