देहरादूनःविधानसभा भवन में आज पुलिस के अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा. यह जमावड़ा विधानसभा में सुरक्षा से जुड़ा था. आज पुलिस के तमाम अधिकारी विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान एडीजी कानून व्यवस्था, आईजी गढ़वाल, डीआईजी सुरक्षा और देहरादून एसएसपी भी सुरक्षा व्यवस्था की स्थितियों को जांचने के लिए पहुंचे.
उत्तराखंड विधानसभा भवन में इन अधिकारियों ने न केवल विधानसभा का भ्रमण किया. बल्कि, यहां की सुरक्षा की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान विधानसभा स्थित कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे की कार्यशीलता और विधानसभा में स्थापित अग्नि शमन उपकरणों का भी सेफ्टी ऑडिट किया.
बैठक के दौरान एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किए जाने के लिए अधिकारियों को इसकी एसओपी (SOP) बनाने के भी निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड का संसद सिक्योरिटी ब्रीच कनेक्शन, 29 साल पहले भी हुआ था ऐसा ही वाक्या, जब संसद में घुसे थे राज्य आंदोलनकारी
अधिकारियों को इस एसओपी में मीडिया कर्मियों के आवागमन के साथ ही कर्मचारियों की एंट्री के साथ कर्मचारियों की चेकिंग को लेकर एक कार्य योजना बनाने की दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान एंट्री से लेकर एग्जिट प्वाइंट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी जरूरी आदेश जारी किए गए. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न किए जाने के लिए भी कहा गया.
वहीं, एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन की तरफ से सभी कर्मचारियों को अधिकारियों का अभिवादन किए जाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ड्यूटी के दौरान बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियां के निर्वहन के लिए भी आदेशित किया गया है.