उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झंडेजी मेले को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा - Jhandeji mela in dehradun

22 मार्च से शुरू होने वाले श्री झंडे जी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने मेला व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की. बैठक में मेले के दौरान आयोजित होने वाले विशेष आयोजनों व कार्यक्रमों की तिथियों के अनुसार सफल आयोजन के लिए रोडमैप पर चर्चा की गई और ट्रैफिक व्यवस्था, संगतों के ठहरने एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए मास्टर प्लान तैयार हुआ.

Police officers meeting regarding Jhandeji mela
झंडेजी मेले को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक

By

Published : Mar 20, 2022, 7:41 PM IST

देहरादून:इस बार ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेला पंचमी तिथि यानी 22 मार्च से शुरू होगा. श्री झंडे जी के आरोहण व मेले की तैयारियों को लेकर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने तैयारियां का जायजा लिया. सिटी मैजिस्ट्रेट, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल ने दरबार साहिब पहुंच कर मेला व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की.

मेला व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि इस साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से संगतें श्री झंडा जी मेला में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की मेला आयोजन समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी. मेले के दौरान आयोजित होने वाले विशेष आयोजनों व कार्यक्रमों की तिथियों के अनुसार सफल आयोजन के लिए रोडमैप पर चर्चा की गई और ट्रैफिक व्यवस्था, संगतों के ठहरने एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए मास्टर प्लान तैयार हुआ.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 1 अप्रैल से लागू होगी बिजली की नई दरें, UKD ने राज्य सरकार पर कसा तंज

बता दें कि श्री गुरु राम राय जी महाराज की जयंती पर हर साल श्री दरबार साहिब, देहरादून में श्री झंडे जी मेले का आयोजन किया जाता है. श्री गुरु राम राय जी महाराज का जन्म पंजाब के कीरतपुर (जिला होशियारपुर) में वर्ष 1646 में होली के पांचवें दिन चैत्रवदी पंचमी पर हुआ था. तब से हर साल संगतों द्वारा देहरादून में होली के पांचवें दिन (चैत्रवदी पंचमी) ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले का आयोजन किया जाता है.

बैठक में मेले को लेकर व्यवस्थाओं पर मुहर लगाई जा चुकी है. वही, इस साल नई दिल्ली निवासी बलजिंदर सिंह सैनी को श्री झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह सौभाग्य 100 साल बाद मिलता है.

ट्रैफिक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, मेला आयोजन स्थल पर पुलिस थाने का संचालन, मेला अस्पताल का संचालन, एंबुलेंस व्यवस्था, श्री दरबार साहिब में प्रवेश व निकास के लिए आवश्यक वन-वे व्यवस्था मेले के दौरान होने वाली है. मेला व्यवस्थापक ने सिटी मैजिस्ट्रेट को आश्वस्त किया कि मेला आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को समय से पूरा कर लिया गया है. मेला आयोजन से जुड़ी 50 समितियां समय से अपने कार्य पूरा करने में लगी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details