उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा

उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस से पहले 4 पुलिस उपाधीक्षकों को पदोन्नति देकर अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. इसके अलावा 8 पुलिस अधिकारियों को भी ग्रेड प्रमोशन का सौगात मिला है.

uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस

By

Published : Aug 14, 2020, 10:31 PM IST

देहरादूनः स्वतंत्रता दिवस से पहले उत्तराखंड पुलिस विभाग में कई अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. इसके तहत 4 पुलिस उपाधीक्षकों को पदोन्नति देकर अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इतना ही नहीं 8 अन्य पुलिस अधिकारियों को भी ग्रेड प्रमोशन देकर वेतनमान में बढ़ोत्तरी की गई है. वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रमोशन पाने वाले पुलिस अधिकारियों की आदेश की स्वीकृति की है.

अपर पुलिस अधीक्षक बने अधिकारियों के नाम-

  1. पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार आचार्य प्रमोशन पाकर अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) बनाए गए हैं.
  2. पुलिस उपाधीक्षक नितेश कुमार सिंह प्रमोशन पाकर अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं.
  3. पुलिस उपाधीक्षक जया बलूनी प्रमोशन पाकर एडिशनल एसपी बनाई गईं हैं.
  4. पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह प्रमोशन पाकर एडिशनल एसपी बनाए गए हैं.

वहीं, उत्तराखंड प्रांतीय पुलिस सेवा में तैनात इन 4 पुलिस उपाधीक्षकों का एक ग्रेड प्रमोशन बढ़ाकर वेतनमान में बढ़ोत्तरी की गई है.

ये भी पढ़ेंःस्वतंत्रता दिवस की संध्या पर इस बार राजभवन में नहीं होगी High Tea, जानिए वजह

पुलिस उपाधीक्षकों के नाम.

  1. दिनेश चंद्र धौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक.
  2. गणेश लाल, पुलिस उपाधीक्षक.
  3. बहादुर सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक.
  4. राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक.

उत्तराखंड प्रांतीय पुलिस सेवा में अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणी में तैनात चार अधिकारियों का भी एक ग्रेड बढ़ाते हुए वेतनमान में बढ़ोत्तरी की गई है.

नामों की सूची

  1. हरीश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक.
  2. सुरजीत सिंह पवार, अपर पुलिस अधीक्षक.
  3. शाहजहां जावेद खान, अपर पुलिस अधीक्षक.
  4. जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details