उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस बार खास होगा पुलिस स्मृति दिवस, शहीद पुलिसकर्मियों को ऐसे दिया जाएगा सम्मान - Preparations for Police Memorial Day

इस बार का पुलिस स्मृति दिवस कुछ खास होने वाला है. पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के नाम से शैक्षणिक संस्थानों और गलियों के नाम रखे जाएंगे.

police-memorial-day-will-be-special-this-time-in-dehradun
इस बार खास होगा पुलिस स्मृति दिवस

By

Published : Oct 18, 2020, 7:50 PM IST

देहरादून:21 अक्टूबर को होने वाले पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर इस बार डीआईजी अरुण मोहन जोशी शहीद पुलिसकर्मियों की श्रद्धांजलि के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं. पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों की जहां शिक्षा हुई है या फिर जहां गली या लेन में वे रहते थे. उस गली और लेन को शहीद पुलिसकर्मी का नाम दिया जायेगा. इसके लिए डीआईजी ने शहीद पुलिसकर्मियों की जानकारी जुटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.

बता दें कि पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम में पुलिस के शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. इसके साथ ही पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने खुद मुख्यमंत्री पहुंचते हैं. इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया जाता है. स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी लेते हैं.

इस बार खास होगा पुलिस स्मृति दिवस

पढ़ें-बुजुर्ग दंपति ने इंस्पेक्टर पर लगाया प्लॉट कब्जाने का आरोप, डीजी ने दिये जांच के आदेश

इस बार का पुलिस स्मृति दिवस विशेष होने जा रहा है. इसके बार में बताते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के हिसाब से 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के रूप में प्रस्तावित किया गया है. इसमें 31 अक्टूबर को पुलिस फ्लैग डे के रूप में प्रस्तावित किया गया. इस दौरान कई प्रोग्राम किये जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details