देहरादून:21 अक्टूबर को होने वाले पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर इस बार डीआईजी अरुण मोहन जोशी शहीद पुलिसकर्मियों की श्रद्धांजलि के लिए एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं. पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों की जहां शिक्षा हुई है या फिर जहां गली या लेन में वे रहते थे. उस गली और लेन को शहीद पुलिसकर्मी का नाम दिया जायेगा. इसके लिए डीआईजी ने शहीद पुलिसकर्मियों की जानकारी जुटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
बता दें कि पुलिस लाइन में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम में पुलिस के शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. इसके साथ ही पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देने खुद मुख्यमंत्री पहुंचते हैं. इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया जाता है. स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी लेते हैं.