उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारी ने महिलाओं से की अभद्रता, वीडियो वायरल - पुलिस गाली गलौज

टिहरी विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए पुनर्वास विभाग की ओर से ऋषिकेश के विस्थापित क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई थी, जो वर्तमान में नक्शे व दस्तावेजों के आधार पर पशुपालन विभाग की है. जिसे पर कब्जा लेने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. जहां पर आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा महिलाओं से गाली गलौज की गई.

महिलाओं से अभद्रता करता पुलिस अधिकारी.

By

Published : Oct 13, 2019, 2:43 PM IST

ऋषिकेश:पुलिस की वर्दी का दायित्व उस कानून की रक्षा करना होता है, जो कानून जनता को महफूस होने का विश्वास दिलाता है. लेकिन कई बार खाकी अपना दायित्व और महिलाओं की गरिमा दोनों को ही चोट पहुंचाती है. ऐसा ही एक मामला तीर्थनगरी ऋषिकेश से सामने आया है. जहां एक पुलिस अफसरान ग्रामीण महिलाओं के साथ गाली-गलौज हुआ दिख रहा है.

पुलिस अधिकारी ने महिलाओं से की अभद्रता.

दरअसल, कोतवाली ऋषिकेश में तैनात एक पुलिस ऑफिसर द्वारा ड्यूटी के दौरान महिलाओं को गाली-गलौज देने का वीडियो सामने आया है. महिलाओं ने शिकायत करते हुए बताया कि एक पुलिस ऑफिसर द्वारा पहले एक नाबालिग बच्चे की पिटाई की गई. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो एक पुलिस ऑफिसर द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया. महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से पुलिस उनके और उनके बच्चों के साथ पेश आई है, वह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात की है.

पढे़ं-'गंगा आमंत्रण': गंगासागर के लिए रवाना की गई राफ्टिंग टीम, ये है उद्देश्य

जानकारी के अनुसार बीते रोज पशुपालन विभाग की टीम पुलिस फोर्स लेकर अपनी भूमि पर कब्जा लेने के लिए टिहरी विस्थापितों के वीवीआईपी कॉलोनी में गई थी. जहां पर रह रहे लोगों द्वारा इसका विरोध होने लगा. इसी दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने पहले एक नाबालिग बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया और वहां खड़ी महिलाओं के साथ भी अभद्रता की. बताया जा रहा है कि पुलिस ऑफिसर ऋषिकेश कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details