देहरादून:बीजेपी आज देशभर में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन करने जा रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड में केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट डाट काली मंदिर से प्रदेश कार्यालय तक जन आशीर्वाद यात्रा करेंगे. जिसके मद्देनजर देहरादून पुलिस ने यातायात रूट प्लान किया है. जिससे आम लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पुलिस ने जो व्यवस्था बनाई है. उसके तहत डाट काली मंदिर से ट्रांसपोर्ट नगर तिराहे तक रैली के मद्देनजर यातायात को रोक-रोककर चलाया जायेगा. वहीं, रैली के ट्रांसपोर्ट नगर से आईएसबीटी की ओर प्रस्थान करने पर देहरादून से ट्रांसपोर्टनगर आने और जाने वाले वाहनों द्वारा फ्लाईओवर का प्रयोग किया जायेगा.
वहीं, रैली के आईएसबीटी पहुंचने से पहले आईएसबीटी से सहारनपुर रोड़ पर यातायात को रोक-रोककर चलाया जायेगा. उसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा के शिमलाबाईपास तिराहा पहुंचने से पहले सेन्ट ज्यूड चौक से सभी वाहनों को ट्रांसपोर्टनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
जन आशीर्वाद यात्रा के शिमलाबाईपास तिराहे से निरंजनपुर मण्डी की ओर प्रस्थान करने पर आईएसबीटी पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा जबकि, निरंजनपुर मण्डी की ओर जाने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर से भेजा जायेगा. इसके बाद निरंजनपुर मंडी में रैली पहुंचने से पूर्व कमला पैलेस से मंडी की ओर आने वाले यातायात को बल्लीवाला और सेन्ट ज्यूड चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
इसके बाद निरंजनपुर मंडी से रैली के मंडी चौक से सहारनपुर चौक की ओर प्रस्थान करने पर सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को मंडी तिराहे से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा. वहीं, रैली के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले ही बल्लीवाला से सहारनपुर चौक आने-जाने वाले वाहनों को निरंजनपुर मंडी तिराहे की ओर भेजा जायेगा.