उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वैलरी शोरूम लूटकांड: मुख्य आरोपी को लेकर बिहार से रवाना हुई पुलिस, खंगाल रही 'क्राइम कुंडली' - प्रिंस कुमार को देहरादून ला रही पुलिस

Dehradun Jewellery Showroom Robbery Accused Prince Kumar देहरादून के बहुचर्चित ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में अभी तक माल बरामद नहीं किया जा सका है, न ही सभी मुख्य आरोपियों को दबोचा गया है. हालांकि, बिहार पुलिस ने मुख्य आरोपी में शामिल प्रिंस कुमार को वैशाली से गिरफ्तार किया है. जिसे वैशाली कोर्ट में पेश कर उत्तराखंड पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. जिसे पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लेकर आ रही है.

Prince Kumar Arrested from Bihar
प्रिंस कुमार बिहार से गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 8:23 PM IST

आरोपी को लेकर बिहार से रवाना हुई पुलिस

देहरादूनःबहुचर्चित ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में अभी तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 10वीं गिरफ्तारी मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. जिसे बिहार पुलिस ने वैशाली से दबोचा है. आरोपी प्रिंस पर पुलिस ने 2 लाख रुपए का इनाम भी रखा था. आज देहरादून पुलिस ने आरोपी प्रिंस को वैशाली कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस देहरादून के लिए रवाना हो गई है. अब देहरादून में ही लूटकांड से संबंध में गहन पूछताछ की जाएगी.

गौर हो कि बीती 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस के दिन देहरादून में ज्वैलरी लूटकांड की घटना हुई थी. जिसमें बदमाश करीब 16 से 18 करोड़ की ज्वैलरी उड़ा ले गए थे. खास बात ये थी कि उस दिन वीवीआईपी का दौरा भी थी. घटना के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी देहरादून आई हुई थीं. ऐसे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी, लेकिन बदमाश सचिवालय और पुलिस मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर सुरक्षा को भेद कर करोड़ों रुपए के ज्वैलरी लेकर रफूचक्कर हो गए.
ये भी पढ़ेंःज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में हाथ पैर मार रही पुलिस, एक महीने बाद भी न माल हुआ बरामद, न मुख्य आरोपी चढ़ा हत्थे

वहीं, इस घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैदी और कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में खुद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने विभिन्न राज्यों में जाकर आरोपियों की जानकारी जुटाई. इतना ही नहीं एसएसपी ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार जाकर एडीजी एसटीएफ बिहार और एसएसपी वैशाली के साथ वार्ता की थी. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए समन्वय भी बनाया था. यही समन्वय तब काम आई, जब मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को बिहार पुलिस ने वैशाली से गिरफ्तार कर लिया.

उधर, देहरादून पुलिस ने 2 आरोपी प्रिंस कुमार और विक्रम कुशवाहा पर 2-2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. ऐसे में पुलिस की टीमें लगातार बिहार और पश्चिम बंगाल में आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं, अब आरोपी प्रिंस कुमार को उत्तराखंड पुलिस कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून ला रही है. वहीं, अभी तक ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों में 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि, अन्य 7 आरोपियों को भी दबोचा गया है.

Last Updated : Dec 14, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details