उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, वसूला जुर्माना - Dehradun Police recovers fine

देहरादून पुलिस ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान कियायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न किए जाने पर चालान वसूला गया.

Dehradun
देहरादून पुलिस कार्रवाई

By

Published : Oct 23, 2021, 2:12 PM IST

देहरादून: कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर 1120 परिवारों का सत्यापन किया. अभियान के दौरान 94 मकान मालिकों से 9,40,000 रुपयों का जुर्माना वसूला गया. वहीं, दूसरी ओर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा भी 250 परिवारों का सत्यापन किया गया. कार्रवाई के दौरान 21 मकान मालिकों से 210,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी के निर्देश पर जनपद में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया है. कोतवाली डालनवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित नई बस्ती बलबीर रोड, पूरन बस्ती, संजय कॉलोनी, मोहनी रोड और इंदौर रोड आदि में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया. पुलिस टीम ने करीब 1120 परिवारों का सत्यापन किया गया.

पढ़ें-सीएम का चंपावत दौरा: आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे धामी, पूरी मदद का भरोसा

सत्यापन के दौरान 94 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों और नौकरों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर 9,40,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया. वहीं, दूसरी ओर थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भाऊवाला पुल के नीचे झुग्गियों व सेलाकुई क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत 250 परिवारों का सत्यापन किया गया. साथ ही 21 मकान मालिकों से 210,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details