उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: भानियावाला मुस्लिम बस्ती में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान - पुलिस ने चलाया सघन सत्यापन अभियान

आज सुबह सुबह डोईवाला में पुलिस ने सत्यापन अभियान(Verification drive in Doiwala) चलाया. इस दौरान भानियावाला मुस्लिम बस्ती(Bhaniyawala Muslim Basti) में लोगों के कागज चेक किये गये.

Etv Bharat
भानियावाला मुस्लिम बस्ती में पुलिस ने चलाया सघन सत्यापन अभियान

By

Published : Oct 30, 2022, 4:08 PM IST

डोईवाला: पुलिस ने आज अलग-अलग टीमें बनाकर कर भानियावाला मुस्लिम बस्ती में एक सत्यापन अभियान (verification drive in Bhaniyawala Muslim Basti) चलाया गया. इस सत्यापन अभियान में अलग-अलग टीमों के द्वारा बस्ती को चारों तरफ से घेरकर प्रत्येक घर के सदस्यों को जगाकर सघन सर्च और सत्यापन की कार्रवाई की गई. इस दौरान कई दर्जन लोग बिना सत्यापन के पकड़े गये. जिन पर भारी जुर्माना लगाया गया. बिना कागजात के एक दर्जन से अधिक बाइकें सीज भी की गई.

डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया सत्यापन के दौरान उक्त बस्ती के 55 मकानों में रह रहे करीब 250 से अधिक व्यक्तियों को चेक किया गया. ऐसे 32 मकान मालिक, जिनके द्वारा बिना किसी सत्यापन के गैर राज्यों के किराएदार रखे हुए थे उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10 हजार प्रति मकान मालिक के हिसाब से 3 लाख 32 हजार के जुर्माने का चालान किया गया है. राजेश शाह ने बताया अभियान के दौरान बस्ती के समस्त वाहनों के कागजात भी चेक किये गये.

पढ़ें-हल्द्वानी में जोहार संस्कृति की झलक, धरोहर को संजो रहे लोग, देखिए वीडियो

इसी दौरान संदिग्ध प्रतीत होने वाले 15 दोपहिया वाहनों को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया. डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया आगे भी अन्य स्थानों पर संदिग्ध और बिना वेरिफिकेशन के रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है जिन परिवारों ने बाहर के लोगों को किराए पर रखा है, वह स्वयं देवाला कोतवाली आकर अपना सत्यापन करवा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना भी लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details