डोईवाला: पुलिस ने आज अलग-अलग टीमें बनाकर कर भानियावाला मुस्लिम बस्ती में एक सत्यापन अभियान (verification drive in Bhaniyawala Muslim Basti) चलाया गया. इस सत्यापन अभियान में अलग-अलग टीमों के द्वारा बस्ती को चारों तरफ से घेरकर प्रत्येक घर के सदस्यों को जगाकर सघन सर्च और सत्यापन की कार्रवाई की गई. इस दौरान कई दर्जन लोग बिना सत्यापन के पकड़े गये. जिन पर भारी जुर्माना लगाया गया. बिना कागजात के एक दर्जन से अधिक बाइकें सीज भी की गई.
डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया सत्यापन के दौरान उक्त बस्ती के 55 मकानों में रह रहे करीब 250 से अधिक व्यक्तियों को चेक किया गया. ऐसे 32 मकान मालिक, जिनके द्वारा बिना किसी सत्यापन के गैर राज्यों के किराएदार रखे हुए थे उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10 हजार प्रति मकान मालिक के हिसाब से 3 लाख 32 हजार के जुर्माने का चालान किया गया है. राजेश शाह ने बताया अभियान के दौरान बस्ती के समस्त वाहनों के कागजात भी चेक किये गये.