उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीकेंड पर मसूरी पुलिस का मिशन मर्यादा, 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई - मसूरी हिंदी समाचार

वीकेंड पर मसूरी पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

Mussoorie
चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Aug 1, 2021, 9:14 PM IST

मसूरी: कोरोना को लेकर मसूरी पुलिस SSP के निर्देशों पर सभी पर्यटन स्थलों पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने वीकेंड पर मसूरी के सभी पर्यटन स्थलों पर मिशन मर्यादा के तहत चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

मसूरी पुलिस ने बताया कि मिशन मर्यादा के तहत मालरोड, लाइब्रेरी चौक, कुलड़ी क्षेत्र और मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर कोरोना को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जो पर्यटक कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए, उनके खिलाफ मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की गई.

उधर, मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर पर गज्जी बैंड के पास 5 लोग अपने वाहन गलत तरीके से खड़े किए थे. साथ ही शराब पीकर बीच सड़क पर सरेआम हुड़दंग मचा रहे थे. इनके खिलाफ धारा 81 के तहत कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: तीन अगस्त से ऋषिकेश में कांग्रेस का मंथन शिविर, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रजनीश, अंशुल, ललित, अतुल और उदयभान बताया है. मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस की टीमें सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं.

लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details