उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटक स्थलों की मर्यादा कर रहे थे भंग, दून पुलिस ने 16 हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार, 58 का चालान

देहरादून पुलिस ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने मालदेवता में अभियान चलाकर कई लोगों पर कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 8, 2023, 2:03 PM IST

देहरादून:ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मालदेवता सोंग नदी में शराब पीने वाले और हुड़दंग करने वाले 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 58 व्यक्तियों का चालान करते हुए 1450 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों पर शराब पीने वालों, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में थाना रायपुर पुलिस ने पर्यटक स्थल मालदेवता में ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की. गठित पुलिस टीम द्वारा पर्यटक स्थल मालदेवता में सार्वजनिक स्थानों, रेस्टोरेंट, होटल ढाबा व सोंग नदी किनारे अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. चेकिंग के दौरान सोंग नदी में शराब पीने वाले और शराब पीकर हुड़दंग करते हुए कई लोग पाए गए. जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-काशीपुर में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले BJP पार्षद समेत कई लोगों का चालान, चौकी में हंगामा

साथ ही 58 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में चालान कर उनसे 14,500 रुपये जुर्माना वसूला है. सभी व्यक्तियों द्वारा अपनी गलती मानी गई. सभी को दोबारा ऐसा न करने की नसीहत दी गई. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन पर थाना स्तर से लगातार ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साफतौर पर पुलिस की ओर से नसीहत दी गई है कि मर्यादा का उल्लंघन ना करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऋषिकेश में पुलिस ने टप्पेबाज किए गिरफ्तार:ऋषिकेश में गंगा घाटों पर घूम-घूम कर श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले गिरोह का मुनि की रेती थाना पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है. पुलिस ने अलग-अलग घाटों से श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

मामले का खुलासा मुनि की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने किया. इंस्पेक्टर के मुताबिक सभी आरोपी साल 2008 और 2017 में भी ऋषिकेश और मुनि की रेती थाना क्षेत्र में इसी प्रकार की वारदात को अंजाम देने पर जेल की हवा खा चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से 3 चाकू, 2 ब्लेड कटर, 3 वायर कटर और 14 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए हैं. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि एसएसआई राजेश बिष्ट और सीआईयू के प्रभारी ओमकांत भूषण की सक्रियता से मामले का खुलासा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details