ऋषिकेशः लक्ष्मण झूला थाने में तैनात पुलिस के एक जवान ने गुजरात से आए यात्रियों के खोए हुए एक लाख नौ हजार रुपये उन्हें लौटाए. वहीं, रुपये वापस मिलने के बाद यात्रियों ने पुलिस के जवान की सराहना की.
पुलिस के जवान हरिओम ने बताया कि बच्चों भाई गुजरात के निवासी गीता भवन में रुके हुए थे. राम झूला क्षेत्र में 24 तारीख को सामान खरीदते समय 1 लाख 9 हजार रुपये से भरा बैग ठेली पर गिर गया. यात्री ने ठेली पर जाकर पूछा लेकिन ठेली वाले ने मना कर दिया.