देहरादून: इन दिनों सोशल मीडिया फेसबुक पर कपल चैलेंज प्रतियोगिता चल रही है. इस चैलेंज के तहत अपनी निजी फोटो और जानकारी साझा कर कंपटीशन में भाग लेना होता है. वर्तमान में दंपतियों में इस चैलेंज में प्रतिभाग करने की की होड़ सी लगी हुई है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस विभाग ने इस तरह सोशल मीडिया पर निजी तस्वीरें और अन्य प्राइवेट जानकारी पोस्ट करने को लेकर चेतावनी जारी की है.
फेसबुक कपल चैलेंज को लेकर पुलिस ने किया अलर्ट
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस तरह से साइबर क्राइम का बड़ा अपराध भी सामने आ सकता है. ऐसे में फेसबुक कपल चैलेंज जैसे मामलों को लेकर सबको जागरूक और गंभीर होने की जरूरत है. पुलिस के मुताबिक इस तरह से फोटो का साइबर अपराध के दृष्टिगत मिस यूज भी किया जा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी को लेकर लोगों को सावधान रहना होगा.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने किया आगाह
वहीं, इस मामले में महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराध काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आए दिन अलग-अलग तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं. तेजी से फैलता हुआ साइबर अपराध आज पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती का विषय है. ऐसे में जिस तरह से इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कपल चैलेंज और अन्य प्रतियोगिताएं चल रही हैं उनमें शामिल होना साइबर अपराध के दृष्टिगत खतरनाक भी हो सकता है.