उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

दून के विजय पार्क के समीप श्रीदेव सुमन निवासी एक महिला की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन इमारत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 13, 2019, 2:43 PM IST

देहरादून: थाना वंसत विहार क्षेत्र के विजय पार्क के समीप श्रीदेव सुमन निवासी एक महिला की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन इमारत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

परिजनों के अनुसार श्रीदेव सुमन निवासी आरती ठाकुर (27) अपने पति से करीब 5 महीने से अलग रह रही थी और तलाक के लिए कोर्ट में मामला चला रहा था. इसलिए आरती अपने परिजनों के यहां रहकर कांवली रोड पर जनरल स्टोर पर काम कर रही थी. बीती रात 10 बजे के आसपास अपने घर आई और रात को ही दीपक नाम के युवक ने फोन करके आरती को घर के बाहर बुलाया. वहीं बताया गया है कि आरती का दीपक नाम के युवक से काफी से समय से अफेयर चल रहा था और तलाक होने के बाद शादी करने वाले थे.

पढ़ें-विधायक ठुकराल के बयान को सीएम ने बताया शर्मनाक, कहा- ऐसे बयानों से बचें जनप्रतिनिधि

इसलिए बीते रोज भी दीपक ने आरती को करीब रात 10 बजे कॉलोनी से बाहर नवनिर्माण इमारत में बुलाया. दीपक के साथ उसका साथी सन्नी भी आया हुआ था. जिसके बाद आरती की मौत की खबर परिजनों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि कल देर रात चीता पुलिस द्वारा गश्त के दौरान नवनिर्माण इमारत की लिफ्ट के हॉल में आरती नाम की महिला का शव बरामद हुआ.परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है साथ ही पूछताछ के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details