देहरादून: उत्तराखंड की मैराथन महिला धावक ज्योत्सना रावत के साथ सरेआम सड़क पर दुर्व्यवहार और बदसलूकी करने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान कर खोज निकाला है. आरोपी युवक की पहचान अभिषेक भट्ट के रूप में हुई है. जो रायपुर थाना क्षेत्र के सहस्त्रधारा रोड का रहने वाला है. वही, ज्योत्सना रावत के तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे को लेकर पुलिस ने आरोपी युवक को थाने में लाकर पूछताछ की है.
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के कहा कि घटना के संबंध में प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि वह रविवार की शाम ऋषिकेश से अपनी मंगेतर और अपनी बहन के साथ कार से देहरादून आ रहा था. इसी दौरान सड़क के बीच में ज्योत्सना रावत दौड़ की प्रैक्टिस कर रही थी. ऐसे में सड़क के बीच में दौड़ की प्रैक्टिस को मना करने को लेकर कहासुनी हो गई और देखते देखते ही मामला ने तूल पकड़ लिया.
दिलबर सिंह नेगी के कहा कि आरोपी युवक ने मामले में छेड़खानी से इनकार किया है. हालांकि, आरोपी ने ज्योत्सना रावत को सड़क के बीचों बीच दौड़ने की बात का विरोध करते हुए हॉट टॉक जैसे कहासुनी की बात जरूर कबूली हैं. ऐसे में आरोपी अभिषेक भट्ट को दर्ज मुकदमे की धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. हालांकि आरोपी के खिलाफ अब धारा 41 का नोटिस चालान कार्रवाई की औपचारिकता पूरी कर उसे अपने गन्तव्य स्थान जाने की अनुमति होगी. इतना ही नहीं रायपुर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के मुताबिक इस मामले में शिकायतकर्ता मैराथन धावक ज्योत्सना रावत को भी थाने में बुलाकर आरोपी युवक की पहचान कर पूछताछ व पुलिस कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें:घोषणाएं पूरी करने में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र अव्वल, लगाया था अर्द्धशतक
बता दें कि उत्तराखंड की जानीमानी मैराथन महिला धावक ज्योत्सना रावत ने सोमवार को उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार को ट्विटर पर शिकायत करते हुए अपने साथ रायपुर थान रोड पर युवक द्वारा बदसलूकी और दुर्व्यवहार करने की सूचना पोस्ट की थी. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही डीजीपी के आदेश पर थाना रायपुर पुलिस ने महिला की शिकायत पत्र के आधार पर छेड़छाड़ धमकी जैसी धाराओं में अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फिलहाल अब इस मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में छेड़छाड़, धमकी जैसे आरोप को सही ना मानते हुए युवक को जाने की अनुमति दे दी है.