देहरादून:सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटकांड मामले में फैजल और नईम नाम के दो बदमाश फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है. आरोपियों की तलाश में दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबिश जारी है. वहीं, पुलिस की दो टीम सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में आरोपितों के घर के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.
पढ़ें- सर्राफा लूटकांड: दून पुलिस ने किया मामले का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर राहुल शर्मा उर्फ राहुल पंडित कुछ समय पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल से कोरोना के चलते पैरोल पर बाहर आया हुआ था. इसी दौरान उसकी जेल के साथी फैजल से बाहर मुलाकात हुई. जिसके बाद देहरादून में उन्होंने बड़ी वारदात देने के लिए योजना बनाई. फैजल के एक अन्य साथी नदीम ने बताया कि देहरादून के सेलाकुई इलाके में उसके साथी नईम ने सेलाकुई में रहकर काफी समय से एक सर्राफा व्यापारी की दुकान की रेकी की जो की अब तक नईम पुलिस के हाथ नहीं आया है.
वहीं, पुलिस नईम और उसके साथी फैजल की तलाश लगातार कर रही है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि नईम और फैजल की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और ही जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.