उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आरआई के घर लूट मामले में फरार दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, पूछताछ में खुलेंगे कई राज - देहरादून हिंदी समाचार

26 मई की रात आरआई आलोक कुमार के घर पर हुई डकैती में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य दो बदमाशों को लेने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है.

पुलिस ने किया आरआई के घर पर डकैती का खुलासा

By

Published : Nov 18, 2019, 11:42 PM IST

देहरादून: थाना क्षेत्र वसन्त विहार में आरटीओ विभाग में आरआई आलोक कुमार के घर पर 26 मई को वीरेंद्र ठाकुर गैंग के सात बदमाशों ने डकैती डाली थी. वहीं मामले में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी और बाकी दो को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को दिल्ली पहुंच कर दोनों आरोपियों से घंटों पूछताछ की.

बता दें कि 26 मई की रात आरआई आलोक कुमार के घर पर एक करोड़ 38 लाख की डकैती डाली गई थी. वहीं, मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बाताया कि आरोपी वीरेन्द्र सिंह, हैदर अली, अदनान कुरेशी, मुजीबुर और फुरकान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मानसिंह और इलियास फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया कि बदमाश इससे पहले कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस ने किया आरआई के घर पर डकैती का खुलासा

ये भी पढ़ें: प्रदूषण से हैं परेशान और सांस लेने में हो रही दिक्कत तो इस बार से खरीदें ऑक्सीजन

वहीं, मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि इलियास और मानसिंह को जल्दी ही देहरादून लाया जाएगा, जिसके लिए पुलिस की टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details