देहरादून: थाना क्षेत्र वसन्त विहार में आरटीओ विभाग में आरआई आलोक कुमार के घर पर 26 मई को वीरेंद्र ठाकुर गैंग के सात बदमाशों ने डकैती डाली थी. वहीं मामले में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी और बाकी दो को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को दिल्ली पहुंच कर दोनों आरोपियों से घंटों पूछताछ की.
बता दें कि 26 मई की रात आरआई आलोक कुमार के घर पर एक करोड़ 38 लाख की डकैती डाली गई थी. वहीं, मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बाताया कि आरोपी वीरेन्द्र सिंह, हैदर अली, अदनान कुरेशी, मुजीबुर और फुरकान को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मानसिंह और इलियास फरार चल रहे थे. पुलिस ने बताया कि बदमाश इससे पहले कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.