उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: आचार संहिता के दौरान साढ़े 6 करोड़ की नशा सामग्री पकड़ी, कई जिला बदर - Uttarakhand DGP Ashok Kumar

आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में 3 फरवरी तक पुलिस ने साढ़े 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब और नशीले पदार्थों की बरामदगी की है. इसके साथ ही 2.15 करोड़ से ज्यादा की नकदी पकड़ी है, जबकि 100 से ज्यादा अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया है.

police action
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Feb 4, 2022, 7:22 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में पुलिस अभी तक साढ़े 6 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थों और अवैध शराब पकड़ चुकी है. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस ने अभी तक सैकड़ों अपराधियों को या तो जेल में बंद कर दिया है या फिर उनको जिलाबदर कर दिया है.

विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 9 जनवरी को आचार संहिता लागू की थी. तब से लेकर 3 फरवरी तक उत्तराखंड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ करते हुए 174 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत 161 मुकदमे दर्ज किए हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने 283 किलो से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आंकी गई है.

शराब तस्करी के मामले में राज्य भर में पुलिस ने 851 मुकदमे दर्ज कर 878 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस कार्रवाई के दौरान में 30,594 लीटर से अधिक अवैध तस्करी वाली शराब बरामद की गई है. पकड़ी गई शराब की कीमत एक करोड़ 57 लाख 81 हजार 941 आंकी गई है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 करोड़ 15 लाख 35 हज़ार 860 की नकदी पकड़ी है.

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अभी तक 56,773 लाइसेंस धारकों में से 47,361 लोगों ने अपने हथियार जमा करा दिए हैं. पुलिस ने अभी तक 1275 गैर जमानती वारंट तामील कराए हैं, जबकि 63 गैर जमानती वारंट लंबित चल रहे हैं.

पढ़ें- अनियमितता बरतने मामले में 8 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई, पुलिस ने काटा चालान

उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेशभर में अब तक कुल वांटेड 771 अपराधियों में से 450 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही 500 अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत चालान किया है, जबकि 101 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है. अभी तक गैंगस्टर के 58 मुकदमे दर्ज कर किए गए हैं और 213 अभियुक्तों को नामजद किया गया है, जिसमें 40 गैंगस्टर को जेल भेजा गया है.

वहीं, सीआरपीसी की धारा 110 के तहत अभी तक कुल 1106 मामले दर्ज कर किए गए हैं. इनमें नामजद सभी 1106 अभियुक्तों के चालान भी काटे गए हैं. जिनमें 491 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है. धारा 108 के तहत 147 मामले दर्ज कर 148 व्यक्तियों का चालान काटे गए हैं, जबकि 151 के अभी तक कुल 231 मामले दर्ज कर 336 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details