देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में पुलिस अभी तक साढ़े 6 करोड़ रुपए से अधिक के मादक पदार्थों और अवैध शराब पकड़ चुकी है. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस ने अभी तक सैकड़ों अपराधियों को या तो जेल में बंद कर दिया है या फिर उनको जिलाबदर कर दिया है.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में 9 जनवरी को आचार संहिता लागू की थी. तब से लेकर 3 फरवरी तक उत्तराखंड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ करते हुए 174 तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत 161 मुकदमे दर्ज किए हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने 283 किलो से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आंकी गई है.
शराब तस्करी के मामले में राज्य भर में पुलिस ने 851 मुकदमे दर्ज कर 878 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस कार्रवाई के दौरान में 30,594 लीटर से अधिक अवैध तस्करी वाली शराब बरामद की गई है. पकड़ी गई शराब की कीमत एक करोड़ 57 लाख 81 हजार 941 आंकी गई है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 करोड़ 15 लाख 35 हज़ार 860 की नकदी पकड़ी है.