उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए पुलिस बन रही मददगार, दिन-रात सेवा में जुटी पुलिस - रुद्रप्रयाग न्यूज

उत्तराखंड पुलिस के जवान दिन-रात केदारनाथ धाम में यात्रा के अलग-अलग पड़ावों पर श्रद्धालुओं की सेवा करने में जुटे हैं.

केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम

By

Published : Oct 14, 2021, 6:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में उत्तराखंड पुलिस दिन-रात जुटी हुई है. केदारनाथ यात्रा के हर पड़ाव पर उत्तराखंड पुलिस जवान श्रद्धालुओं की मदद करते हुए नजर आएंगे. गुरुवार को पुलिस ने दो महिलाओं की मदद की.

पहला मामला: गुरुवार को केदारनाथ यात्रा पर आयी बिहार निवासी 65 वर्षीय गीता देवी पत्नी बृजकिशोर शाह अपने परिवार से गौरीकुण्ड से केदारनाथ जाते समय बिछड़ गई थी. इस दौरान वह काफी घबरा गई थी. महिला के पास पैसे भी नहीं थे, इसीलिए वो और ज्यादा परेशान हो गई थी. महिला ने पूरी जानकारी वहां मौजूद पुलिस वालों को दी.

पढ़ें-Chardham Yatra: गुरुवार को 7823 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पुलिस ने महिला के परिजनों की तलाश शुरू की. पुलिस ने जैसे-तैसे महिला के परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद परिजनों ने ऑनलाइन माध्यम से रुपए की व्यवस्था कराई. वहीं पुलिस ने ही महिला के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की और महिला को डोली से केदारनाथ धाम भिजवाया.

दूसरा मामला: केदारनाथ धाम से गौरीकुण्ड को वापस आती एक महिला जंगलचट्टी के पास रास्ते में चोटिल हो गई. महिला यात्री वापस आने की स्थिति में नहीं थी. चौकी गौरीकुण्ड पुलिस की ओर से अपने संशाधनों से कंडी के माध्यम से महिला को गौरीकुण्ड लाया गया. प्राथमिक उपचार दिलवाने के उपरान्त महिला यात्री को परिजनों के साथ गन्तव्य के लिए रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details