ऋषिकेशः त्यौहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में पुलिस ने शहर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें आगामी त्यौहार जैसे दशहरा और दीपावली आदि पर होने वाली समस्याओं के बाबत चर्चा की गई. जनप्रतिनिधियों ने अतिक्रमण, पार्किंग की समस्या, नशे के काले कारोबार पर रोक, जाम की दिक्कत, अग्निशमन विभाग के बंद पड़े हाइड्रेंट को चालू करने समेत कई समस्याएं गिनवाईं. साथ ही सभी समस्याओं पर अपने सुझाव पुलिस के सामने भी रखे.
दरअसल, देहरादून रोड स्थित एक फार्महाउस में पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच त्यौहारों को लेकर बैठक हुई. इसमें एसपी देहात ने जनप्रतिनिधियों से शहर की समस्याओं को सुना. व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि जयराम तिराहे से चंद्रभागा पुल तक जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. पुलिस की ओर से घाट चौक पर बैरिकेडिंग भी की जाती है. जिससे व्यापार प्रभावित होता है. अन्य व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने शहर में अग्निशमन विभाग के खराब पड़े हाइड्रेंट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग सभी हाइड्रेंट का प्रयोग नहीं करता. जिसकी वजह से वह बंद पड़े हैं. बाजार में यदि कोई आपातकालीन स्थिति हो जाए तो ऐसे में परेशानी का सामना विभाग को ही करना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंःटनकपुरः मेडिकल स्टोर पर छापेमारी से हड़कंप, एक्सपायरी दवा मिलने पर क्लीनिक सील