रूड़की:सर्राफा की दुकानों पर दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाने और त्योहारों में सर्राफा कारोबारी अपने आप को असुरक्षित न समझे इसको लेकर मंगलौर पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की.
मंगलौर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बैठक में सर्राफा व्यापारियों से सुरक्षा गार्ड की तैनाती किये जाने व सर्राफा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को कहा है. पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों से कहा है कि वो दुकान पर आने जाने वाले ग्राहकों से भी सतर्क रहे. क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि बदमाश ग्राहक बनकर आते है और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.