उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित पुलिस, सतर्क रहने की दी हिदायत

हाल ही में देहरादून और हरिद्वार जिले में बदमाशों ने कई सर्राफा व्यापारियों को निशाना बनाया था. ऐसे में पुलिस सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पहले ही सतर्क हो रखी है.

रुड़की

By

Published : Oct 18, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 8:56 AM IST

रूड़की:सर्राफा की दुकानों पर दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाने और त्योहारों में सर्राफा कारोबारी अपने आप को असुरक्षित न समझे इसको लेकर मंगलौर पुलिस ने व्यापारियों के साथ बैठक की.

सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित पुलिस.

मंगलौर कोतवाली निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बैठक में सर्राफा व्यापारियों से सुरक्षा गार्ड की तैनाती किये जाने व सर्राफा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को कहा है. पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों से कहा है कि वो दुकान पर आने जाने वाले ग्राहकों से भी सतर्क रहे. क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि बदमाश ग्राहक बनकर आते है और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

पढ़ें-टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से बोटिंग प्वाइंट तक जाने वाला रास्ता पानी में डूबा

हाल ही में देहरादून और हरिद्वार जिले में बदमाशों ने कई सर्राफा व्यापारियों को निशाना बनाया था. ऐसे में पुलिस सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पहले ही सतर्क हो रखी है. ताकि बदमाशों आगे से इस तरह की वारदातों को अंजाम न दे सके. यहीं कारण है कि सभी थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सर्राफा कारोबारियों के साथ बैठक आयोजित की.

Last Updated : Oct 19, 2019, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details