उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहारों को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

कोतवाली पुलिस ने विकास नगर में स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की. जिसमें त्योहारों को देखते हुए लोगों की राय जानी गई. वहीं लोगों से त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील भी की.

पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक

By

Published : Aug 10, 2019, 11:21 AM IST

विकासनगर:त्योहारों को लेकर कोतवाली पुलिस ने विकास नगर में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. जिसमें नगर पंचायत हरबर्टपुर और नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में कानून व्यवस्था के संबंध में लोगों की राय भी जानी गई. वहीं लोगों से त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने की अपील भी की गई.

बता दें कि बैठक में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, कोतवाल महेश जोशी और सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 12 अगस्त ईद, 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार है. जिसको सभी मिलकर शांतिपूर्वक मनाएं. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा.

पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक
वहीं सीओ विकास नगर भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि सर्वदलीय बैठक की गई, जिसमें त्योहारों को लेकर क्षेत्रीय लोगों से कुछ खास बिंदुओं पर चर्चा हुई. जिसमें सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details