देहरादून: ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़कों पर गश्त लगाने वाली चीता पुलिस को स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर खास आधुनिक उपकरण व संसाधनों से लैस कर हाईटेक बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब सिटी पेट्रोल यूनिट की तर्ज पर चीता पुलिस की वर्दी पर अतिरिक्त हाईटेक उपकरण जैसी बॉडी ऑन कैमरा, मल्टीपल इक्यूमेंट, बेल्ट शार्ट रेंज जैसे तमाम आधुनिक उपकरण नजर आएंगे.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी खबर
बता दें कि ईटीवी भारत ने पिछले दिनों स्कॉटलैंड पुलिस की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस के जवानों को आधुनिक उपकरण व संसाधनों से लैस कर हाईटेक बनाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद अब इसके आदेश जारी कर दिये गये हैं.
पढ़ें:बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई
देहरादून जनपद से होगी हाईटेक चीता पुलिस बनाने की पायलट शुरुआत
उत्तराखंड में चीता पुलिस को हाईटेक और संसाधनों से लैस कर आधुनिक बनाने की कवायद सबसे पहले राजधानी देहरादून से शुरू की जा रही है. पहले चरण में देहरादून जनपद में 120 पुरुष आरक्षी और 30 महिला चीता पुलिसकर्मियों को खास तरह के हाईटेक उपकरणों से लैस कर उन्हें एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.