देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन से पहले प्रमोशन का इंतजार कर रहे हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने वाले पुलिसकर्मियों का तीन दशक का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. शनिवार पुलिस मुख्यालय कार्मिक विभाग द्वारा पदोन्नति के पहले चरण में 31 हेड कॉन्स्टेबल सब-इंस्पेक्टर बनने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने वाले सभी 31 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिया गया है.
उधर, हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने की प्रक्रिया में वे पुलिसकर्मी इंतजार में हैं, जिन्हें परीक्षा रैंक के आधार पर प्रमोशन दिया जाना है. जानकारी के मुताबिक लगभग 180 से अधिक हेड कॉन्स्टेबल से दारोगा बनने वाले पुलिसकर्मी वेटिंग लिस्ट में हैं.
बता दें कि राज्य गठन से पहले वर्ष 1995 से कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल प्रमोशन के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रमोशन के इतजार में कई कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल रिटायरमेंट की कगार पर पहुंच गए हैं.