देहरादून: हरिद्वार जनपद की मंगलौर कोतवाली में भाजपा विधायक के सामने पार्टी नेता की पिटाई मामले पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है और मारपीट के आरोप में मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट का तबादला कर दिया है. लेकिन यहां हैरानी वाली बात ये है कि यशपाल बिष्ट को एक छोटे से स्थान से निकालकर रुड़की जैसे शहर का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है.
जांच के नाम पर प्रमोशन:भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने शायद ही कभी इतनी बेबसी देखी होगी, जितनी मंगलौर के पार्टी कार्यकर्ता और नेता इन दिनों महसूस कर रहे हैं. पहले तो अपनी ही पार्टी के विधायक के सामने कोतवाली में सरेआम पिटाई, और फिर पिटाई करने वाले प्रभारी को इनाम मिलना. दरअसल, जांच के नाम पर पुलिस मुख्यालय ने मंगलौर कोतवाली में भाजपा नेता की पिटाई करने वाले प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट को पास के ही शहर की कोतवाली रुड़की की जिम्मेदारी दे दी है.
हालांकि, काफी दबाव के बाद अब इस मामले की जांच की बात कही जा रही है. बता दें कि मंगलौर कोतवाली में भाजपा नेता की पिटाई का मामला सामने आया था. इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल भी कोतवाली में ही मौजूद थे. भाजपा नेता की पिटाई पर पार्टी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंचा गया, लेकिन पहले भी कई मामलों में विवादित रहे कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उधर, यशपाल बिष्ट का मंगलौर से निकालकर रुड़की में तबादला कर दिया गया है. मामला सामने आने के बाद माना जा रहा था कि कोतवाली प्रभारी के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जा सकती है या उनका तबादला किसी दूरस्थ क्षेत्र में किया जा सकता है, लेकिन इनमें से कुछ भी नहीं हुआ, बल्कि उनका ट्रांसफर रुड़की जैसे स्थान पर कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय इस तबादले को कार्रवाई के रूप में दिखाना चाह रहा है, लेकिन क्या मंगलौर कोतवाली से हटाकर रुड़की कोतवाली देना वाकई कोई कार्रवाई हो सकती है. ट्रांसफर के आदेश में तो इसे निष्पक्ष जांच के लिए की गई कार्रवाई ही कहा जा रहा है.