उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Gairsain Assembly Session के लिए पुलिस ने कसी कमर, पीएसी की 6 कंपनियां रहेंगी तैनात - विधानसभा का बजट सत्र

गैरसैंण में आगामी विधानसभा सत्र को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. साथ ही विधानसभा सत्र को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. दरअसल देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 12:00 PM IST

देहरादून:13 मार्च से गैरसैंण में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. दरअसल, गैरसैंण की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सत्र को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहती है. इस बार कांग्रेस और बेरोजगारों के धरने-प्रदर्शन सहित कई चुनौतियां पुलिस के सामने गैरसैंण में रहने वाली हैं. जिसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था पहले ही की जा रही है. आईजी गढ़वाल ने कहा कि गैरसैंण में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी की 6 कंपनियां तैनात रहेंगी. साथ ही चारधाम यात्रा को लेकर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की है.

जुलूस को पहले ही रोका जाएगा:आईजी गढ़वाल केएस नगन्याल ने बताया कि गैरसैंण के आसपास बैरिकेडिंग की जाएगी. कर्णप्रयाग की ओर से गैरसैंण जाने वाले जुलूस को पहले ही रोका जाएगा. साथ ही यातायात भी सुचारू रखा जाएगा. गैरसैंण में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसी की 6 कंपनियां तैनात रहेंगी. पुलिस के बड़े अधिकारियों को यहां जिम्मेदारियां दी गई हैं.

12 मार्च को सत्र के पहले दिन के लिए गैरसैंण में व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस ब्रीफिंग भी होगी. आईजी गढ़वाल ने बताया कि कार पार्किंग की व्यवस्था और पुलिस फोर्स को लेकर पुलिस ने खाका तैयार किया है. डीआईजी गढ़वाल ने बताया कि सत्र में पुलिस कर्मियों की मांग के अनुसार पुलिस फोर्स भेजी जाएगी. इस बार कांग्रेस और बेरोजगारों के धरना-प्रदर्शन सहित कई चुनौतियां पुलिस के सामने गैरसैंण में रहने वाली हैं. जिससे निपटने के लिए पीएसी की तैनाती की जा रही है.
पढ़ें-Gairsain Assembly Session में विपक्ष ने बनाया सरकार को घेरने का प्लान, बताया नीयत में खोट

चारधाम के लिए पार्किंग की व्यवस्था:इसी के साथ चारधाम यात्रा के दौरान पार्किंग की समस्या ना हो इसकी भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण सत्र में 4 अपर पुलिस अधीक्षक, 12 डिप्टी एसपी, 25 इंस्पेक्टर, 60 उप निरीक्षक, 15 महिला उप निरीक्षक, 700 आरक्षी, डेढ़ सौ महिला आरक्षी, 6 कंपनी पीएसी, एसडीआरएफ गैरसैंण में तैनात की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details