मसूरी:पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ रही हैं. इसी कड़ी में पर्यटक स्थल मसूरी और कैंपटी फॉल (Kempty Falls) में पर्यटकों की भारी भीड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कैंपटी फॉल में पर्यटकों के प्रवेश के लिए एसओपी (SOP) जारी की गई है.
इसके साथ ही मसूरी और कैंपटी फॉल में पर्यटकों के प्रवेश के लिए दून स्मार्ट सिटी में रजिस्ट्रेशन, होटल में रजिस्ट्रेशन और कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट (covid negative test report) लाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर मसूरी के प्रवेश द्वार कोटाल गेट पर पुलिस द्वारा सभी मसूरी आने वाले पर्यटकों से एसओपी का पालन करवाया जा रहा है. ऐसे में कोटाल गेट चेक पोस्ट पर एकाएक पर्यटकों और वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई है. स्थिति व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
पुलिस के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ को व्यवस्थित करने की एक बहुत बड़ी चुनौती सामने देखी जा रही है. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. लोगों का कहना है कि उत्तराखंड आने वाले अन्य राज्यों के लोगों को उत्तराखंड बॉर्डर पर रोक कर कोरोना जांच कर प्रवेश करने की अनुमति देनी चाहिए.