उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: कुत्ते को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - corona virus

विकासनगर में एक बेजुबान जानवर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jun 7, 2020, 12:06 PM IST

विकासनगर: राजधानी देहरादून के विकासनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों 5 माह के बेजुबान जानवर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि क्षेत्र की सौम्या बजाज पुत्री मनीष बाजाज निवासी सिंगरा कॉलोनी थाना विकासनगर ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि एक व्यक्ति उनके पालतू कुत्ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. वहीं, पुलिस ने अब इस मामले में वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मदन पाल पुत्र मानसिंह निवासी सिंगरा कॉलोनी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:रेल लाइन से जल्द जुड़ जाएंगे दो धाम, रेलवे लाइन का सर्वे पूरा

मामले में एस एस आई राम नरेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर धारा 323, 504 ,429,आईपीसी धारा 11 (क)( ठ ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं साथ ही पुलिस इस मामले में एक और युवक की संलिप्ता की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details