विकासनगर: राजधानी देहरादून के विकासनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों 5 माह के बेजुबान जानवर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.
बता दें कि क्षेत्र की सौम्या बजाज पुत्री मनीष बाजाज निवासी सिंगरा कॉलोनी थाना विकासनगर ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि एक व्यक्ति उनके पालतू कुत्ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. वहीं, पुलिस ने अब इस मामले में वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान मदन पाल पुत्र मानसिंह निवासी सिंगरा कॉलोनी के रूप में हुई है.