उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun: पिता और बहन करते थे टॉर्चर, घर से बिना बताए गायब हुई नाबालिग, पुलिस ने खोज परिजनों को सौंपा

दून पुलिस ने कुछ दिन पहले घर से बिना बताये गायब होने वाली नाबालिग लड़की को आईएसबीटी तिराहे से बरामद किया है. लड़की से पूछताछ करने और उसके बयान दर्ज करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.

Etv Bharat
Enter here.. underage girl दून पुलिस लेटेस्ट न्यूज नाबालिग लड़की को आईएसबीटी तिराहे से बरामद

By

Published : Mar 13, 2023, 7:16 PM IST

देहरादून: कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी मार्ग कवाली रोड निवासी 17 जुलाई 2022 से घर से बिना बताए गई नाबालिग युवती को पुलिस ने आईएसबीटी तिराहे से बरामद किया. पुलिस ने नाबालिग युवती के 164 सीआरपीसी के बयान कराए. मेडिकल कराकर नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. नाबालिग के पिता और बहन टॉर्चर करते थे और उसे मोबाइल फोन नहीं देते थे, इसलिए वह नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी.

कोतवाली नगर पर 12 मार्च 2023 को संजय कुमार निवासी शिवाजी मार्ग कावली रोड ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी बेटी 17 जुलाई 2022 को घर से बिना बताए कहीं चली गई, जिसको काफी ढूंढा गया. वो पहले भी आती जाती थी. इस बार जब घर नहीं आई तो कोतवाली नगर में सूचना दी गई. बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग युवती की तलाश में जुट गई.

पुलिस को मोबाइल सर्विलांस से पता चला की पीड़िता रात को आईएसबीटी के आस-पास आई है. इस सूचना को पुख्ता किया तो पीड़िता का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. आज दोपहर को आईएसबीटी तिराहे पर एक बच्ची इसी हुलिए से मिलती जुलती दिखाई दी. जिससे नाम पता पूछा तो गुमशुदा बच्ची से मिलान हुआ. तुरंत ही गुमशुदा की बरामदगी की सूचना के बाद नाबालिक युवती को धारा 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराए गए. उसका मेडिकल कराया गया.

पढे़ं-पहले रोजगार... अब 'दहशत' की दहाड़, उत्तराखंड में पलायन के नए दौर के आगाज की दास्तां

कोतवाली प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया नाबालिक युवती से पूछताछ में बताया की इसके घर में पिता और बहन टॉर्चर करते रहते थे. कहीं आने-जाने नहीं देते ते. फोन नहीं देते थे. प्रताड़ित होने के कारण वह घर से चली आई. नाबालिग ने बताया कुछ दिन मैं चंडीगढ़ में अपनी फेसबुक फ्रेंड के साथ रही. उसके साथ दुकान पर काम किया. आज अपने घर आना चाहती थी. क्योंकि माता बीमार हैं. पुलिस ने नाबालिक युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details