ऋषिकेश: देश-दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक के बीच ऋषिकेश पुलिस ने नई पहल शुरू की है. पुलिस ने ऋषिकेश में रह रहे भिखारियों और गरीब साधु-संतों को कोरोना वायरस से बचने का टिप्स दिये हैं. इसके साथ ही पुलिस गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन का भी प्रबंध कर रही है.
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. ऐसे में ऋषिकेश के घाट किनारे रह रहे गरीब भिखारियों और साधु-संतों को पुलिस कोरोना वायरस से बचने का उपाय बता रही है.