उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: खोए हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे फरियादियों के चेहरे

मुनि की रेती क्षेत्र में लोगों के करीब 4 लाख रुपए कीमत के खोए 29 मोबाइल फोन एसओजी की मदद से पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं. वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस गेस्ट हाउस में शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाइल लौटाए.

By

Published : Jun 28, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 10:47 PM IST

Rishikesh
पुलिस ने ढूंढ निकाले लोगों के खोए हुए मोबाइल

ऋषिकेश: मुनि की रेती पुलिस को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आज लगभग 4 लाख रुपए कीमत के खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढ निकाला है. जिन्हें पुलिस नें वापस उनके मालिकों को लौटा दिए हैं.

खोए हुए मोबाइल फोन पाकर खिल उठे फरियादियों के चेहरे.

बता दें, मुनि की रेती क्षेत्र में लोगों के करीब 4 लाख रुपए कीमत के खोए 29 मोबाइल फोन एसओजी की मदद से पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं. वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस गेस्ट हाउस में शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाइल लौटाए. इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने पुलिस के कामकाज की सराहना करते हुए मोबाइल वापस मिलने पर पुलिस का धन्यवाद किया. बता दें, गेस्ट हाउस में सिर्फ 11 लोग ही अपने मोबाइल लेने पहुंचे.

पढ़े-कांवड़ पर्व: श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती

वहीं, इस दौरान टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुनि की रेती पुलिस ने काफी अच्छा काम किया है, उन्होंने बताया कि बाकि बचे लोगों को भी उनके मोबाइल पुलिस जल्द उपलब्ध कराये जाएंगे.

Last Updated : Jun 28, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details