ऋषिकेश: मुनि की रेती पुलिस को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आज लगभग 4 लाख रुपए कीमत के खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढ निकाला है. जिन्हें पुलिस नें वापस उनके मालिकों को लौटा दिए हैं.
बता दें, मुनि की रेती क्षेत्र में लोगों के करीब 4 लाख रुपए कीमत के खोए 29 मोबाइल फोन एसओजी की मदद से पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं. वहीं, एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस गेस्ट हाउस में शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाइल लौटाए. इस दौरान शिकायतकर्ताओं ने पुलिस के कामकाज की सराहना करते हुए मोबाइल वापस मिलने पर पुलिस का धन्यवाद किया. बता दें, गेस्ट हाउस में सिर्फ 11 लोग ही अपने मोबाइल लेने पहुंचे.