देहरादूनःबेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाने के लिए कोटद्वार शहर में जगह-जगह प्लेबॉय जॉब (Playboy JOB) के पोस्टर लगे हैं. आलम ये है कि पुलिस के नाक के नीचे भी शातिर पोस्टर चस्पा कर रफ्फूचक्कर हो गए. जिसकी भनक पुलिसकर्मियों को तक नहीं लगी. जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. अब पुलिस शातिरों को खोज रही है. बकायदा पुलिस ने पोस्टर में दिए नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है. पुलिस की मानें तो नंबर की लोकेशन मिल चुकी है.
दरअसल, कोटद्वार शहर में बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक चौराहों के साथ सरकारी और गैर सरकारी इमारतों की दीवारों पर प्लेबॉय जॉब के पोस्टर चिपकाए (Playboy Job Poster in Kotdwar) गए हैं. जिसमें लिखा कि लड़के Escort कंपनी से जुड़कर रोजाना 5000 से 10000 कमायें. बकायदा पोस्टर में एक नंबर भी लिखा है. इनता हीं नहीं कोतवाली के बाहर भी पोस्टर चस्पा किया गया है. जब से यह पोस्टर शहर में लगे हैं, तब से कोटद्वार पुलिस बेहद परेशान है.
दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर पर मिली लोकेशनःकोटद्वार पुलिस पोस्टर में दिए नंबर की डिटेल और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है. साथ ही शहर के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. ताकि ये भी देखा जा सके कि आखिर रातों-रात पोस्टर लगाकर कौन गया है? पुलिस अधिकारी शेखर चंद की मानें तो फिलहाल नंबर को ट्रेसिंग पर लगाया गया है. हैरानी की बात ये है कि फोन कभी खुलता है तो कभी बंद हो जाता है. फिलहाल, फोन नंबर की लोकेशन दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर के आसपास मिल रही है. पुलिस की टीम ने इस पूरे मामले पर काम कर रही है. उम्मीद है जल्द ही शातिरों को दबोच लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में किसने लगाए प्लेबॉय जॉब के पोस्टर? तलाश में जुटी पुलिस