ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Monsoon Session: पुख्ता की गई सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बलों की हुई ब्रीफिंग - Monsoon session of Uttarakhand Assembly

विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसे लेकर आज पुलिस ब्रीफिंग की गई. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी विधानसभा के मानसून सत्र से समय पर सवाल उठाये हैं.

Uttarakhand Monsoon Session
पुख्ता की गई सुरक्षा व्यवस्था
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 7:42 PM IST

देहरादून:धामी सरकार 5 सितंबर से मानसून सत्र आयोजित करने जा रही है. 5 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की आज एसएसपी ने ब्रीफिंग की. पुलिस के साथ ही विपक्ष ने भी मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी कर दी. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्र के समय पर सवाल उठाये हैं.

आज मानसून सत्र को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की गई. इस दौरान मौजूद पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखते हुए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें. व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार कि शिकायत को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.

विधानसभा सत्र के लिए 7 अपर पुलिस अधीक्षक , 14 पुलिस उपाधीक्षक, 19 प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष, 155 उपनिरीक्षक और अपर उपनिरीक्षक, 8 महिला उपनिरीक्षक,88 हेड कांस्टेबल, 201 कांस्टेबल, 56 महिला कांस्टेबल, 2 कंपनी पीए, 2 सेक्शन क्यूआरटी, और सशस्त्र पुलिस गार्द की 5 टीमें तैनात रहेंगे.

पढे़ं-यूसीसी कमेटी जल्द सरकार को सौंपेगी ड्राफ्ट, मानसून सत्र से पहले होगा एक्शन

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे. ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें. साथ ही किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें, किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें. विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चेकिंग करेंगे. इसके अलावा मौजूद पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखते हुए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें. ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवायी गयी. रिहर्सल के दौरान सभी पुलिस बल को ड्यूटी प्वांइट्स पर नियुक्त करते हुए उन्हें ड्यूटी प्वांइट के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया.

पढे़ं-मानसून सत्र से पहले फिर गरमाया बर्खास्त कर्मचारियों का मुद्दा, जिला प्रशासन के फूले हाथपांव

विपक्ष ने सत्र के समय पर उठाये सवाल: मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने भी तैयारी पूरी कर ली है.नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्र को सीमित बताया है. उन्होंने कहा बीते दो सालों में सदन सिर्फ 12 दिन चला है. इस बार भी सदन बहुत सीमित है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा सप्लीमेंट्री बजट हो या फिर एनुअल बजट , इन दो वर्षों में मात्र 12 दिन ही सत्र चल पाया है. उन्होंने कहा कल शिक्षक दिवस है. कल ही बागेश्वर का उपचुनाव भी है. जानकारी है उसके अनुसार 5 सितंबर से लेकर 8 तारीख तक सत्र आहूत किया गया है, जबकि 7 तारीख को जन्माष्टमी का त्यौहार है. उन्होंने कहा वैधानिक व्यवस्था के तहत सत्र की सूचना लगभग 14 दिन पहले जारी हो जानी चाहिए थी, यशपाल आर्य ने कहा आनन फानन में सत्र प्रारंभ किया जा रहा है. इसके पीछे क्या मकसद है. उन्होंने कहा सत्र भी बहुत सीमित कर दिया गया है. उन्होंने साफ किया उत्तराखंड में अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा बाजपुर में 20 गांव का मामला पिछले सत्र में उठाया जा चुका है लेकिन उनको अब तक न्याय नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details