देहरादूनःहरिद्वार में आगामी 2021 में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर पुलिस महकमा तैयारियों में जुट गया है. इस बार मेले में पिछले महाकुंभ के मुकाबले करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में पुलिस के सामने मेले को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने की चुनौती रहेगी. इसे देखते हुए बुधवार से हरिद्वार में देशभर से ड्यूटी पर आने वाले पुलिस के सभी यूनिटों की ट्रेनिंग होने जा रही है.
बता दें कि प्रसिद्ध महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल के बाद होता है. इसी कड़ी में आगामी 2021 में फरवरी महीने से हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है. शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर विभिन्न राज्यों से ड्यूटी पर आने वाले पुलिस फोर्स की ट्रेनिंग पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार की अध्यक्षता में शुरू होगी. ट्रेनिंग के दौरान फोर्स को भीड़ और ट्रैफिक मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने की जानकारी दी जाएगी. साथ ही बिना विवाद के मेले को शांति और सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर जोर दिया जाएगा.