उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सड़क पर पढ़ी गई हनुमान चालीसा, पुलिस रही मुस्तैद

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम चकराता रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बैठ गए. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात रहा.

hanuman chalisa

By

Published : Jul 30, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 10:50 PM IST

देहरादूनःचकराता रोड स्थित हनुमान मंदिर के बाहर मुख्य हाईवे पर हिंदू युवा वाहिनी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान हिंदू संगठन ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. वहीं, मामला बिगड़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. हालांकि, हिंदू युवा वाहिनी संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे. इस दौरान चकराता रोड काफी देर तक ट्रैफिक जाम से जूझता रहा.

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को चकराता रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बैठ गए. इस दौरान मामले को बढ़ता देख पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला.

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगों को सड़क पर बैठकर प्रार्थना करने की इजाजत दी जा सकती है और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा भी मिल सकती है. तो हिंदू संगठन देश में कहीं भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकता है.

हनुमान चालीसा पाठ करने की जिद पर अड़े हिन्दू संगठन के लोग.

ये भी पढे़ंःतिकड़मबाज शिक्षक ने ट्रांसफर के लिए काट दी स्कूल के सभी छात्रों की TC, अब विभाग करने जा रहा ये काम

उन्होंने कहा कि प्रशासन का अलग-अलग समुदाय के लोगों के धार्मिक कार्यक्रमों के लिए दोहरा मापदंड रहेगा तो हिंदू युवा वाहिनी संगठन अपना विरोध देशभर में जारी रखेगा. साथ ही कहा कि देश में सभी को एक समान अधिकार मिलना चाहिए. ऐसे में अब यह तय करना शासन-प्रशासन का कार्य है.

वहीं, ट्रैफिक जाम को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि इस तरह के मामले में पहले भी कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन देकर अपील की गई है, लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई और कार्रवाई ना होने के चलते हिंदू युवा वाहिनी सड़कों पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा और अपना विरोध जताएगा.

Last Updated : Jul 30, 2019, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details