उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर - उतराखंड खबर

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने नगर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

मसूरी पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 20, 2019, 12:32 AM IST

मसूरीःआगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी के तहत पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने नगर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

जानकारी देते सीओ एएस रावत


आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को सीओ एएस रावत के नेतृत्व में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ मलिंगार चौक, पिक्चर पैलेस चौक, बडोनी चौक, शहीद स्थल और गांधी चौक के साथ के नगर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों में फ्लैग मार्च किया.


सीओ एएस रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि जिला प्रशासन स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए पुलिस फोर्स पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व की सूचना मिलने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने को दें. होली के त्योहार को भाईचारे के साथ मिलकर मनाने का आग्रह किया जा रहा है.


सीओ रावत ने कहा कि इस बार पुलिस की हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details