देहरादून: थाना राजपुर (Dehradun Rajpur Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी की. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों में अनियमितताएं मिलने पर स्पा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कार्रवाई को दौरान पांच स्पा सेंटरों पर 50 हजार की चालानी कार्रवाई की गई.
देहरादून में अनियमितता मिलने के बाद पांच स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई, लगाया जुर्माना - स्पा सेंटरों की अचानक चेकिंग
शिकायत मिलने पर थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी की. कार्रवाई को दौरान पांच स्पा सेंटरों पर 50 हजार की चालानी कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
बता दें कि एसएसपी द्वारा जनपद देहरादून में संचालित स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के खिलाफ आ रही शिकायतों के बाद चेकिंग और सख्त कार्रवाई के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में थाना राजपुर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी (raids at dehradun spa centers) की. छापेमारी के दौरान कुछ स्पा संचालक द्वारा अनियमितताएं पाई जाने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस टीम द्वारा चेकिंग में पाया गया कि संचालक द्वारा किसी ग्राहक की आईडी सहित पूरी डिटेल अंकित नहीं की गई थी और ना ही स्टाफ का पुलिस सत्यापन कराया गया है.
पढ़ें-स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, युवती को बनाया था बंधक, दंपति गिरफ्तार, मालिक फरार
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि स्पा सेंटरों के सभी स्टाफ व संचालक से विस्तृत पूछताछ की गई और अनियमितता मिलने पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 5 स्पा सेंटरों का चालान कर 50,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.