उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून हेरिटेज स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए वजह - देहरादून पुलिस

इस मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Doon Heritage School

By

Published : May 13, 2019, 5:26 PM IST

देहरादून:स्कूल बस में बच्चे को चोट लगने के मामले में दून हेरिटेज स्कूल के खिलाफ प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. बच्चे के परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और उन्हें घटना की सूचना समय पर न देने का आरोप लगाते हुए प्रेम नगर थाने में तहरीर दी थी. मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़ें- उत्तराखंड की 'CM' बनना चाहती हैं उमा भारती, खुद को बताया प्रदेश की बेटी

जानकारी के मुताबिक मांडूवाला निवासी एसके गुप्ता का साढ़े तीन साल का बेटा अंश भाऊवाला स्थित दून हेरिटेज स्कूल में पढ़ता है. बीती 8 मई को अंश छुट्टी के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो पिता ने स्कूल प्रबंधन को फोन कर बेटे की जानकारी ली. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल बस खराब हो गई थी, दूसरी बस से बच्चा थोड़ी देर में घर पहुंच जाएगा. लेकिन एक घंटे बाद भी जब अंश घर नहीं पहुंचा तो एसके गुप्ता बेटे को लेने खुद स्कूल पहुंच गए.

एसपी सिटी श्वेता चौबे

यहां उन्हें पता चला कि स्कूल बस बहुत देर पहले उनके बच्चे को लेकर चली गई थी, लेकिन जब उन्होंने सख्ती के साथ एक स्कूल कर्मचारी से पूछा तो पता चला कि उनका बच्चा स्कूल परिसर में ही है. उन्होंने बताया कि अंश जब स्कूल बस से घर जा रहा था तो वो खिड़की से गिर गया था. उसे सिर पर चोट आई थी. जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एसके गुप्ता अस्पताल में पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा बेहोश पड़ा है. वहां भी स्टाफ ने गुप्ता को गुमराह करना शुरू कर दिया. स्टाफ ने बताया कि उनका बच्चा खेल के दौरान घायल हो गया था, लेकिन जब बच्चे को होश आया तो उसने अपने पिता को पूरी कहानी बताई.

पढ़ें- भारतीय उलेमा ने ठुकराई पाकिस्तान की पेशकश, कहा- नहीं चाहिए पाकिस्तान से रूह आफजा

जानकारी के अनुसार जिस स्कूल बस में बच्चा सवार था उसकी खिड़की के बाहर स्टील गार्ड भी नहीं लगा हुआ था. ऐसे में बच्चा बाहर झांकते हुए बस से नीचे गिर गया. यही नहीं बस में छोटे बच्चों के लिए परिचालक भी तैनात नहीं था.

इस मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details